मंडला – 25 दिसंबर तक सभी लक्ष्य पूरे करें : कलेक्टर

मंगलवार को योजना भवन में कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में डीएलसीसी डीएलआरसी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न स्वरोजगार एवं लाभकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत शाश्वत सिंह मीना, रिजर्व बैंक भोपाल से एल.डी.ओ. अंकुश सिन्हा, एल.डी.एम. मंडला सुजय कुमार, सभी बैंक समन्वयक-शाखा प्रबंधक तथा जिले के विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।  कलेक्टर श्री मिश्रा ने पीएम स्वनिधि, टंट्या मामा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, उद्यानिकी विभाग की पीएमएफएमई योजना, केसीसी, पशुपालन योजनाओं तथा आजीविका समूहों की प्रगति की समीक्षा की।

अनेक योजनाओं की धीमी प्रगति पर कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा नाराजगी भी व्यक्त की गई।  कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी विभाग प्रमुखों एवं बैंक शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं के लंबित प्रकरणों को 25 दिसंबर 2025 से पूर्व स्वीकृत एवं वितरित कर लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त कर लें।

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी शुक्रवार को दिए गए निर्देशों के अनुपालन की अलग से समीक्षा की जाएगी। विशेष रूप से केसीसी पशुपालन योजना के लंबित आवेदनों को प्राथमिकता से स्वीकृत कर शीघ्र वितरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शेष योजनाओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत एवं वितरित कर दिया जाएगा।

Related Posts

राज्यसभा में आज भी वन्दे मातरम् पर चर्चा रहेगी जारी

राज्यसभा में आज भी वन्दे मातरम् पर चर्चा जारी रहेगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उच्च सदन में कल ही यह चर्चा खत्म होनी थी, लेकिन सभी वक्ताओं द्वारा अपने…

जबलपुर में नाले के पानी से सिंचाई रोककर खेतों से पंप जब्त

नाले के पानी का उपयोग कृषि और सब्जियों की सिंचाई करने वालों के खिलाफ आज मंगलवार को भी जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई जारी रही। मंगलवार को…