
भोपाल ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की भावना के अनुसार नशे के विरुद्ध आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान का शुभारंभ आज से मध्य प्रदेश में किया गया।
इस अभियान का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने किया।
आज 15 जुलाई से प्रारंभ हुआ यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा।
इस दौरान स्कूल , कॉलेज में नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा ।
युवाओं को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई जाएगी ।
इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न गांवों शहरों में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए व्याख्यान, लघु फिल्मों का प्रदर्शन और विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे।
श्री मकवाना ने कहा कि देश और प्रदेश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व ने भी नशे की समस्या को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है ।
इसके निदान के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाने पर जोर दिया है।
हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि नशे के दुष्प्रभाव से किशोरवय बच्चों , युवाओं को बचाएं।
श्री मकवाना ने बताया कि मध्य प्रदेश में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को उच्च शिक्षा विभाग , ग्रामीण विकास विभाग , सामाजिक न्याय विभाग , खेल और युवा कल्याण विभाग , तकनीकी शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग , नगरीय विकास एवं आवास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग सहित विभिन्न शासकीय विभागों , स्वयं सेवी संगठनों , धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से संचालित किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि यह जागरूकता अभियान मध्य प्रदेश में नशे के विरुद्ध जनमत तैयार करेगा ।
नशा मुक्त , स्वस्थ और सुरक्षित समाज के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।
यह अभियान प्रदेश के छोटे-छोटे गांव शहरों तक पहुंचने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है। अभियान के दौरान नशा मुक्ति से संबंधित सेल्फी प्वाइंट बनाकर जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाएगा ।
यदि आम जन को नशे के कारोबार संबंधी कोई शिकायत मिले तो वह 1933 और 14446 नंबर पर सूचना दे सकता है।
श्री मकवाना ने बताया कि प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज के छात्रावास में भी नशा मुक्ति समितियों का गठन किया जाएगा।
विभिन्न शिक्षण संस्थानों में नशा मुक्ति संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता, लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
– अमिताभ पाण्डेय