खजुराहो- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विभागों के कामकाज की समीक्षा बैठक लेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सोमवार से खजुराहो में सरकार का दो दिवसीय मंथन शुरू हो होगा। “विरासत की गोद में विकास का विज़न” और “बुंदेलखंड के विकास को लगेंगे पंख” थीम के तहत मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल खजुराहो में मौजूद रहेगा। आज विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएँगी , जिनमें खाद्य नागरिक आपूर्ति, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, एमएसएमई, राजस्व, नगरीय विकास, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण और खनिज विभाग शामिल हैं। कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इसी दिन छतरपुर जिले के राजनगर में सती की मढ़िया पर आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में दिसंबर माह की राशि अंतरित करेंगे।

 

Related Posts

छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश,ओडिशा के कुछ हिस्सों में आज शीत लहर का अनुमान

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में आज शीत लहर का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराइक्‍काल…

तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट शुरू,3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद

तेलंगाना में तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट आज से शुरू हो रहा है। राज्‍य सरकार को इस दौरान प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के…