देहली पब्लिक स्कूल में हुआ प्रतिभाशाली छात्र उद्भव का सम्मान 

भोपाल।

देहली पब्लिक स्कूल भोपाल में अध्ययनरत कक्षा 9वीं के छात्र उद्भव तिवारी को उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए समारोह में सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि उद्भव पढ़ाई-लिखाई के साथ स्कूल में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं। उन्होंने पिछले दिनों धाराप्रवाह संस्कृत संभाषण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते हैं। 

हाल ही में स्कूल प्रबंधन ने उद्भव को उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए मार्कर कप और मरून ब्लेजर से सम्मानित किया। इस अवसर पर देहली पब्लिक स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारियों सहित अन्य विशिष्टजन और उद्भव के परिवारजन भी उपस्थिति रहे। 

यहां यह बताना जरूरी है कि प्रतिभावान बालक उद्भव को देवभाषा संस्कृत में संभाषण की प्रेरणा अपनी मां श्रीमती शोभना तिवारी से मिली है। श्रीमती तिवारी संस्कृत भाषा में वार्तालाप करने में निपुण हैं।

वे पिछले कई वर्षों से भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार पर केंद्रित गतिविधियों में सक्रिय हैं। संस्कृत भाषा के विस्तार में उनकी विशेष रुचि रहती है। उनके साथ कुछ महिलाएं भी जुड़ी हैं। वे इसके लिए लगातार संगोष्ठी सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन करती रहती हैं।

– अमिताभ पाण्डेय

Related Posts

कोयला घोटाला : शिकायतकर्ताओं से ही सवाल कर रहे MPPGCL के अधिकारी 

– अमिताभ पाण्डेय , शुरैह नियाज़ी भोपाल |  MPPGCL के अंदर कोयला सैंपलिंग और गुणवत्ता में गड़बड़ी की शिकायत के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मंडलोई के निर्देश अनुसार जांच…

गुना जिले में प्रस्तावित बड़े बांध से दर्जनों गाँव डूबने का खतरा : दिग्विजय सिंह

भोपाल।  राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पार्वती–कालीसिंध–चंबल लिंक परियोजना के अंतर्गत चांचौड़ा/कुंभराज क्षेत्र में घाटाखेड़ी के पास प्रस्तावित बड़े बांध को लेकर गंभीर तकनीकी, पर्यावरणीय…