दिल्ली दंगा साज़िश मामला : आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

नई दिल्ली : दिल्ली दंगों की कथित साज़िश मामले में गिरफ्तार उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य आरोपियों की ज़मानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले पर पहले भी कई बार सुनवाई हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। 

दिल्ली पुलिस के अनुसार 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से पहले हिंसा की एक बड़ी साज़िश रची गई थी। इसी आरोप के आधार पर पुलिस ने उमर खालिद, शरजील इमाम और कई अन्य लोगों को UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया था। 

आरोपियों का कहना है कि उनके खिलाफ सबूत कमजोर हैं और वे बिना ट्रायल पूरा हुए लंबे समय से जेल में बंद हैं, इसलिए उन्हें ज़मानत मिलनी चाहिए। लेकिन पुलिस का दावा है कि उनके पास साज़िश के मजबूत सबूत हैं और ज़मानत से जांच प्रभावित हो सकती है।

Related Posts

राज्यसभा में आज भी वन्दे मातरम् पर चर्चा रहेगी जारी

राज्यसभा में आज भी वन्दे मातरम् पर चर्चा जारी रहेगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उच्च सदन में कल ही यह चर्चा खत्म होनी थी, लेकिन सभी वक्ताओं द्वारा अपने…

जबलपुर में नाले के पानी से सिंचाई रोककर खेतों से पंप जब्त

नाले के पानी का उपयोग कृषि और सब्जियों की सिंचाई करने वालों के खिलाफ आज मंगलवार को भी जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई जारी रही। मंगलवार को…