स्वास्थ्य मंत्रालय ने दीपिका पादुकोण को बनाया ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर ’

नई दिल्ली। 

 भारत में मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 

 इसके अन्तर्गत फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण जो कि द लिव लव लाफ (LLL) फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं उनको केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा देश की पहली ‘मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर’ नियुक्त किया गया है। 

यह कदम मंत्रालय द्वारा देश में मेंटल हेल्थ के लिए और ज्यादा सही माहौल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस मौके पर जे. पी. नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, ने कहा कि , “श्रीमती दीपिका पादुकोण के साथ यह पार्टनरशिप भारत में मेंटल हेल्थ के मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने, इन विषयों पर आम चर्चा को बढ़ावा देने और मेंटल हेल्थ को पब्लिक हेल्थ का एक अहम हिस्सा बताने में मदद करेगी।”

फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण ने अवसर पर कहा कि “ मुझे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए पहली बार मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर बनने का बहुत बड़ा सम्मान मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत ने मेंटल हेल्थ की देखभाल को प्राथमिकता दी है। मैं मंत्रालय के साथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ाने और हमारे देश के मेंटल हेल्थ को मजबूत करने के लिए तैयार हूँ।”

अपने नए रोल में, दीपिका पादुकोण मंत्रालय के साथ मिलकर यह काम करेंगी:

  • लोगों को मदद लेने और रोकथाम के उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके साथ जुड़ी गलत धारणाओं को दूर करना।
  • टेली-MANAS (Tele-Mental Health Assistance and Networking Across States) और दूसरे सरकार द्वारा लागू किए गए मेंटल हेल्थ संसाधनों को बढ़ावा देना।

इसके साथ ही वह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर यह काम करेंगी कि हर किसी को मेंटल हेल्थ की मदद और सुविधा आसानी से मिल सके।

– अमिताभ पाण्डेय 

Related Posts

मंसूरी समाज की स्मारिका का विमोचन 

भोपाल। ऑल इंडिया मंसूरी समाज मध्य प्रदेश की स्मारिका का आज भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में समारोह पूर्वक विमोचन किया गया ।  स्मारिका में मंसूरी समाज के शादी लायक युवक-युवतियों…

मुख्यमंत्री ने किया विधि विशेषज्ञों की अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि न्याय पाना देश के हर नागरिक का मौलिक, बुनियादी, मानवीय, नागरिक और संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि भारत की संघीय शासन व्यवस्था…