भोपाल ।
भोपाल में निर्मित गैमन इंडिया , दीपमाला इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और सृष्टि सीबीडी के प्रमुख अभिजीत राजन, रमेश शाह द्वारा मध्य प्रदेश शासन से किये गये 25 हजार करोड़ के घोटाले को लेकर न्यायालयीन एवं पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता चांदना अरोरा और वरिष्ठ अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने आज ” अपनी खबर ” से चर्चा करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि गैमन इंडिया के अभीजीत राजन, रमेश शाह, दीपमाला इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. बरबेरी इन्फ्रस्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड एवं इन कंपनियों के सभी पार्टनरर्स, डायरेक्टर्स, प्रोमोटरर्स के विरूद्ध मध्यप्रदेश शासन के साथ किये गये 25 हजार करोड़ रूपये के घोटाले को लेकर थाना एम.पी.नगर एवं थाना टी.टी. नगर EOW, ED, PMO, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश एवं भोपाल कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज की गई थी।

सुश्री अरोरा और अधिवक्ता पाण्डेय के अनुसार इन कंपनियो ने मध्यप्रदेश शासन की बेशकीमती 14.88 एकड़ भूमि जो खसरा नम्बर 1488, साउथ टी.टी. नगर में स्थित है को मध्यप्रदेश शासन से लीज पर लिया। वह लीज मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2017 में निरस्त कर दी गई ।
वर्तमान में सृष्टि सीबीडी के पूरे प्रोजेक्ट का आधिपत्य और स्वामित्व मध्य प्रदेश शासन का है परन्तु आज दिनांक तक प्रोजेक्ट की कर्मिशियल दुकाने, आफिस, रहवासी फ्लैटो की अवैध रजिस्ट्रीयाँ अभीजीत राजन की उक्त कंपनियो द्वारा धड़ल्ले से की जा रही है।
गैमन इंडिया के सृष्टि सीबीडी प्रोजेक्ट में की जा रही धोखाधडी व अवैध बिक्री को लेकर थाना एम.पी. नगर, मे अपराध क्रमांक 348/2018 धारा 420,418,406,मा.द.सं. के तहत अभियुक्त रमेश शाह, पंकज यादव के विरूद्ध दर्ज है।
यह प्रकरण भोपाल न्यायालय में चल रहा है जिसमे रमेश शाह और पंकज यादव के विरूद्ध गिरफतारी वांरट एम.पी. नगर थाने को दिया गया है। इस प्रकरण मे रमेश शाह फरार है। इस केस में भोपाल न्यायालय में अभिजीत राजन व गैमन इंडिया के सभी पार्टनरों को भी आरोपी बनाने की कार्यवाही की जा रही है।
इस तरह से लीज निरस्तीकरण के वर्ष 2017 के बाद से उक्त कंपनियो ने जो भी कर्मिशियल दुकाने, आफिस रहवासी फ्लैटो की बिक्री की है वह सभी रजिस्ट्रीयों एवं बिक्री अवैध है।
ऐसा आरोप है कि इन कंपनियो ने शासन से की गई शर्तों का उल्लंघन करते हुये अकूत राशि व शासकीय संपत्ति का गबन किया है।

भोपाल के इस भूमि घोटाले में रजिस्ट्री दीपमाला इन्फ्रास्टेक्चर द्वारा की गई जा रही है परन्तु इसका पैसा बरबरी इन्फास्टेक्चर में जा रहा है। इन दोनो कंपनियो का प्रमुख अभिजीत राजन ही है।
इस संबंध में टी.एन.सी.पी. भोपाल, कलेक्टर भोपाल, नगर निगम भोपाल, मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड, रजिस्ट्रार, रजिस्ट्री कार्यालय व बैंक के समक्ष आर.टी.आई. आवेदन लगाकर इन दस्तावेजो की मांग भी की गई है।
इन अवैध रजिस्ट्रयो के घोटाले में रजिस्ट्रार, रजिस्ट्री कार्यालय भोपाल की भूमिका भी संदेहास्पद मानी जा रही है।
इन कंपनियो के कई गंभीर अपराधो में लगभग 20 से अधिक आरोपियो के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने के लिए लगभग 100 दस्तावेजो सहित आवेदन दिनांक 07.11.2025 को ED, EOW, PMO नई दिल्ली एवं थाना एम.पी.नगर, थाना टी. टी. नगर, सहित कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया है।
– अमिताभ पाण्डेय





