मीशो का वित्त वर्ष 2023-24 में समायोजित घाटा कम होकर 53 करोड़ रुपये
नई दिल्ली
सॉफ्टबैंक समर्थित ऑनलाइन बिक्री मंच मीशो का वित्त वर्ष 2023-24 में समायोजित घाटा गिरावट के साथ 53 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का समायोजित घाटा वित्त वर्ष 2022-23 में 1,569 करोड़ रुपये रहा था।
मीशो ने बयान में कहा, ‘‘परिचालन आय के प्रतिशत के रूप में हमारे विक्रय, सामान्य तथा प्रशासनिक (एसजीएंडए) व्यय में तेजी से गिरावट आई…..’’
इसमें कहा गया, ‘‘परिणामस्वरूप हमारा समायोजित घाटा 1,569 करोड़ रुपये से 97 प्रतिशत घटकर 53 करोड़ रुपये रह गया , जिसमें कर्मचारी शेयर आधारित मुआवजा व्यय शामिल नहीं है।’’
मीशो की परिचालन आय वित्त वर्ष 2023-24 में 33 प्रतिशत बढ़कर 7,615 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 5,735 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2023-24 में ई-कॉमर्स कंपनी की ऑर्डर आपूर्ति 36 प्रतिशत बढ़कर 84.3 करोड़ हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 62.2 करोड़ थी।
पाठको की राय