मुलताई

साहब मेरी जमीन से मुझे खासी आवक है जिसे मैं शासन को देना नही चाहता यदि इसके बावजूद शासन मेरी जमीन लेना चाहता है तोा इसके एवज में मेरे बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में होना चाहिए। यह शर्त हरदौली निवासी किसान अजय बुआड़े ने शनिवार शासन के सामने रखी। किसान अजय की लगभग चार एकड़ भूमि हरदौली जलावर्धन योजना के  तहत डूब में जा रही है। शासन द्वारा फिलहाल अन्य किसानों की रजिस्ट्री की जा रही है। अजय ने बताया कि उसने केन्द्रीय विद्यालय में उसके पांच वर्षीय पुत्र के दाखिले के लिए आवेदन जमा किया था लेकिन उसका दाखिला नही किया गया जिससे वह अब चाहता है कि शासन यदि उससे लाभ लेना चाहता है तो बदले में उसे भी लाभ दे जिसके तहत वह दाखिले की मांग कर रहा है।
किसान अजय ने बताया कि जब वह अपनी बेशकीमती भूमि शासन को दे रहा है तो उसे भी केवि के कोटे का लाभ मिलना चाहिए। उसने कहा कि जब नगर की दो भाजपा नेत्रियों के बच्चों को कोटे का लाभ मिला तो उसे क्यों नही मिल रहा है। किसान ने कहा कि यदि वहर शासन को जमीन देता है तो उसका भी हक है।

Source : Agency