धूमधाम से मनाया जाएगा क्रांति का 6वां स्थापना दिवस

शिवपुरी
सहरिया क्रांति का स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही इस अवसर पर सहरिया क्रांति की बेवसाइट का अनावरण भी आदिवासियों द्वारा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सहरिया क्रांति शोषण, दमन एवं अत्याचार के विरुद्घ एक सामाजिक आंदोलन है जो कि सहरिया बाहुल्य इलाकों में सहरियों की आवाज बनकर उभरा है। इस आंदोलन की खास बात यह है कि इससे जुड़कर आदिवासी समाज में ऐतिहासिक बदलाव दिखाई दे रहा है और आदिवासी मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। आज 5 अगस्त को सहरिया क्रांति का 6वां स्थापना दिवस है, इस अवसर पर सहरिया क्रांति के सदस्य विवेकानंदपुरम कॉलोनी स्थित संजय बेचैन के निवास पर एकत्र होकर हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनायेंगे। इस अवसर पर आदिवासी मुखियाओं द्वारा सहरिया क्रांति डॉट कॉम बेवसाइट को भी लांच किया जाएगा। वहीं ग्राम बिनेगा में हाल ही मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और शिवपुरी प्रशासन के सहयोग से मिले आवासीय पट्टों को लेकर बिनेगा ग्राम के आदिवासी गाँव से चलकर सीधे जुलूस की शक्ल में आभार व्यक्त करने कलेक्टोरेट पहुंचेंगे।

Source : ब्यूरो