स्किन तक की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है तेज पत्ता

तेज पत्ता, खाने में तड़का लगाने और गरम मसाला के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, इस पत्ते में कई औषधीय गुण होते हैं जो कि शरीर में गर्मी बढ़ाने के साथ इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं और संक्रामक बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाते हैं। इसके अलावा तेजपत्ता में एंटी बैक्टीरियल गुण होता है, ये एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं और फिर ये उन गुणों से भी भरपूर है जो कि आपकी शरीर से लेकर स्किन तक की कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। लेकिन, आज हम सिर्फ स्किन के लिए तेज पत्ते के इस्तेमाल की बात करेंगे। जानते हैं क्यों और कैसे है ये फायदेमंद।
स्किन पिगमेंटेशन कम करने में मददगार
तेज पत्ता स्किन पिगमेंटेशन को कम करने में मददगार है। ये स्किन के डार्क पिगमेंट मेलानिन उत्पन्न करने वाले टायरोसिनेस एंजाइम की क्रियाओं को रोकता है और त्वचा को पिगमेंटेशन से बचाता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स फाइन रेडिकल्स को कम करते हैं और त्वचा को इनके नुकसानों से बचाते हैं। इसके अलावा ये स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं जिससे स्किन व्हाइटनिंग में मदद मिलती है।
एक्ने से बचाव में मददगार
तेज पत्ता एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर है जो कि त्वचा में एक्ने की समस्या को कम करता है और इसके संक्रमण को फैलने से रोकता है। इसके अलावा तेल पत्ता एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भी भरपूर है जो कि त्वचा में सूजन को कम करता है और स्किन पिगमेंटेशन में कमी लाता है। साथ ही ये एग्जिमा की समस्या को भी कम करने में मददगार है।
तेज पत्ते का उपयोग कैसे करें
तेज पत्ते का उपयोग आप स्किन के लिए कई प्रकार से कर सकते हैं। जैसे कि आप इसका लेप बना सकते हैं या फिर इसका पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि तेज पत्ता को उबाल लें और उसके पानी से चेहरा धो लें। इसके अलावा आप इन पत्तों को पीसकर और इसका लेप बनाकर भी स्किन के लिए उपयोग कर सकते हैं। तो, अगर आप भी चेहरे पर दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन से परेशान हैं तो तेज पत्ता का उपयोग कर सकते हैं।
पाठको की राय