मेयोनीज का इस्तेमाल आजकल पास्ता, सैंडविच, बर्गर और पिज्जा में होता है। इसका क्रीमी और खट्टा मीठा स्वाद खाने का जायका बढ़ा देता है लेकिन बाजार में ज्यादातर अंडे से बनने वाली मेयोनीज मिलती है, जिसे शाकाहारी लोग नहीं खा सकते हैं। यहां हम आपको बिना अंडे वाली मेयोनीज की रेसिपी बताने वाले हैं, जिसे घर में आसानी से बनाया जा सकता है। इस रेसिपी से झटपट घर पर बिल्कुल बाजार जैसी मेयोनीज बनेगी, जिसे आप फ्रिज में स्टोर करके भी रख सकते हैं।

मेयोनीज बनाने के लिए सामग्री

बिना अंडे की मेयोनीज बनाने के लिए आपको चीनी 1 चम्मच, राई पाउडर 1 चम्मच, क्रीम - 1 कप, नमक आधा चम्मच, मैदा 2 चम्मच, विनेगर 1 चम्मच, काली मिर्च 1 चम्मच, रिफाइंड ऑइल 4 चम्मच चाहिए होगा।

मेयोनीज की रेसिपी

मेयोनीज बनाने के लिए एक बड़े बाउल में क्रीम लें और इसमें मैदा मिक्स करें। इसके बाद इसमें  नींबू का रस, सिरका और आधा चम्मच नमक मिलाएं। सभी को हैंड ब्लेंडर की मदद से अच्छे से मिक्स करें। हैंड ब्लेंडर से इस मिक्स को फेंटने में 1 मिनट का समय ही लगेगा। अगर आपके पास हैंड ब्लेंडर न हो तो आप चम्मच की मदद से भी इसे अच्छे से 4 से 5 मिनट के लिए फेंट सकते हैं। इसे अच्छे से ब्लेंड करने पर आपको क्रीमी सा मेयोनीज दिखने लगेगा।

इसे किसी एयरटाइट कांच के जार में भरें और फिर फ्रिज में रखकर सेट करें। आपका बिना अंडे का मेयोनीज तैयार है। फ्रिज में मेयोनीज 15 दिन तक खराब नहीं होती है। मेयोनीज में आप हर्ब डालकर इसे अलग अलग स्वाद का भी बना सकते हैं। जब भी आपका सैंडविच, बर्गर और पास्ता खाने का मन हो तब आप इस मेयोनीज को फ्रिज से निकालें और खाएं।

Source : Agency